उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बेटे ने कर दी पिता की हत्या, पुलिस को बताए बिना ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी बेटा मौके से फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी रामेश्वर के घर पर तलाशी ली तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में मिला.

बेटे ने की पिता की हत्या.

By

Published : Oct 15, 2019, 7:43 PM IST

मथुरा:सोमवार को वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत चौकी के गांव बाटी में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस सूचित किए बिना गांव वालों के सहयोग से शव को घर के पास बने बाड़े में जला दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब जलती हुई चिता से शव को बाहर निकालने की कोशिश की तो, ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

बेटे ने की पिता की हत्या.
  • दरअसल, बेटे रामेश्वर ने अपने बुजुर्ग पिता मोतीलाल को अपने बड़े भाई का सहयोग देने के चलते धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी.
  • रामेश्वर को लगता था कि उसके पिता केवल उसके बड़े भाई का सहयोग करते हैं, और उसकी किसी तरह से सहायता नहीं करते.
  • ग्रामीणों ने हत्यारे बेटे का साथ देते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर के पास ही बने बाड़े में जला दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी रामेश्वर के घर पर तलाशी ली तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में मिला.
  • हत्या की सूचना पर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर ने बताया कि बिना पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पता चला है कि इनकी हत्या छोटे बेटे ने की है. मामले में विधिक कार्यवाई की जा रही है. शीघ्र ही रामेश्वर को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details