मथुराः 24 अप्रैल की रात को सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अशोक विहार कॉलोनी में 80 वर्षीय बुजुर्ग की छत पर सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि बेटे ने ही बुजुर्ग पिता की हत्या की है.
दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग हुकुम चंद सैनी ने 2015 में तीन करोड़ रुपए की जमीन बेची थी. उसने 2.5 करोड़ रुपए भाई के कोल्ड स्टोरेज में लगा दिए और बचा पैसा अपने पांच बेटों में बांट दिया. कुछ समय बाद पता चला कि डूब क्षेत्र की जमीन के 25 करोड़ रुपए पिता को और मिलने वाले हैं. हुकुम चंद सैनी का बेटा विनोद सैनी अपनी बेटी की शादी करना चाह रहा था.
करोड़पति पिता ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कर डाली हत्या - crime news
मथुरा में एक बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया. चलिए, जानते हैं हत्या की वजह.
करुणा मिलने के बाद भी बेटी की शादी के लिए नहीं दे रहा था पिता पैसे बेटे ने कर दी हत्या
उसने शादी के लिए पिता से पैसे मांगे थे लेकिन वह टाल-मटोल कर रहे थे. इससे नाराज होकर विनोद ने 24 अप्रैल की रात को छत पर पिता हुकुम चंद सैनी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. बाद में पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Apr 27, 2022, 10:43 PM IST