उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीवर टैंक की सफाई के दौरान बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर - Mathura latest news

मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र में एक युवक की सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान टैंक में मौजूद गैस से मौत हो गई. उसे बचाने के गए उसके पिता भी गैस के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. सीवर स्वामी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

etv bharat
कोसीकला थाना क्षेत्र

By

Published : May 11, 2022, 6:34 PM IST

मथुराः कोसीकला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक सीवर टैंक की सफाई कर रहा था. वहीं, टैंक में मौजूद जहरीली गैस के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक को बचाने के लिए सीवर टैंक में उतरे उसके पिता भी गैस के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से ही सीवर टैंक स्वामी फरार है.

वहीं, वाल्मीकि समाज और परिजनों ने सीवर टैंक स्वामियों पर लापरवाही बरतने और जबरन टैंक की सफाई करवाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. पुलिस परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

दरअसल, मंगलवार देर रात कोसीकला थाना क्षेत्र के बठैन गांव निवासी चंचल और मुकेश के कहने पर उनके मकान के अंदर बने सैफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे वाल्मीकि समाज के युवक ऋतिक की टैंक में गैस होने के चलते दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, ऋतिक के पिता सुरेंद्र अपने बेटे को बचाने के लिए टैंक में उतरने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना से पूरे गाव में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद से ही सीवर टैंक स्वामी मौके से फरार हो गए. वहीं बुधवार की सुबह वाल्मीकि समाज के लोग थाने पहुंचे. जहां थाने का घेराव करते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने सीवर टैंक स्वामियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की.

पढ़ेंः मेरठः मुस्लिम समुदाय के बीच जमकर हुआ पथराव, 6 लोग गिरफ्तार

जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले चंचल और मुकेश रात्रि लगभग 1:30 बजे युवक ऋतिक और उसके पिता सुरेंद्र को अपने सीवर टैंक की सफाई के लिए जबरन घर से बुलाकर ले गए. सुरेंद्र ने देर रात जाने से मना किया. लेकिन चंचल और मुकेश जबरन दोनों पिता-पुत्र को अपने साथ ले गए. सीवर टैंक सफाई के दौरान कुछ सफाई करने के बाद पिता पुत्र ने बाकी सुबह टैंक सफाई की बात कही तो इससे नाराज होकर चंचल और मुकेश ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जबरन पिता-पुत्र से सीवर टैंक साफ कराया.

इस दौरान जब दोनों पिता-पुत्र जहरीली गैस का शिकार हो गए, तो उन्हें टैंक के अंदर ही पड़ा हुआ छोड़कर दोनों आरोपी फरार हो गए. आरोपियों की लापरवाही और जबरन टैंक की सफाई कराने के चलते युवक की मौत हुई और उसका पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. परिजनों का कहना है कि आरोपियों को ढूंढकर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details