मथुराः कोसीकला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक सीवर टैंक की सफाई कर रहा था. वहीं, टैंक में मौजूद जहरीली गैस के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक को बचाने के लिए सीवर टैंक में उतरे उसके पिता भी गैस के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से ही सीवर टैंक स्वामी फरार है.
वहीं, वाल्मीकि समाज और परिजनों ने सीवर टैंक स्वामियों पर लापरवाही बरतने और जबरन टैंक की सफाई करवाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. पुलिस परिजनों की दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
दरअसल, मंगलवार देर रात कोसीकला थाना क्षेत्र के बठैन गांव निवासी चंचल और मुकेश के कहने पर उनके मकान के अंदर बने सैफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे वाल्मीकि समाज के युवक ऋतिक की टैंक में गैस होने के चलते दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, ऋतिक के पिता सुरेंद्र अपने बेटे को बचाने के लिए टैंक में उतरने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना से पूरे गाव में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद से ही सीवर टैंक स्वामी मौके से फरार हो गए. वहीं बुधवार की सुबह वाल्मीकि समाज के लोग थाने पहुंचे. जहां थाने का घेराव करते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने सीवर टैंक स्वामियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की.