मथुरा :जनपद मथुरा की थाना कोतवाली और थाना हाईवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर यूपी टेट(UP TET) परीक्षा में सॉल्वर बिठाकर पेपर दिलाने वाले गैंग का पर्दाफॉस किया है. पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मुख्य आरोपी विजय सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गैंग के लोग फर्जी एडमिट कार्ड तैयार करके अभ्यार्थी की जगह सॉल्वर बिठाकर एग्जाम दिलाते थे. बाद में संबंधित अभ्यार्थी से परीक्षा देने के एवज में मोटी रकम वसूल करते थे. पकड़े गए सॉल्वर गैंग के अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
यूपी TET परीक्षा में सक्रिय सॉल्वर गैंग के 10 शातिर गिरफ्तार एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कल यूपी टेट(UP TET) का एग्जाम कराया गया था. इसकी गंभीरता को समझते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी क्रम में एक सूचना प्राप्त हुई कि एग्जाम में सॉल्वर गैंग ने टीईटी की पहली पाली की परीक्षा में सॉल्वर को बिठाया है. इस सूचना के आधार पर एक व्यापक टीम लगाई गई थी.
काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सॉल्वर गैंग को 2 शातिर आपरेट करते थे. जिसमें एक एग्जाम के लिए क्लाइंट ढूंड़ता था, जबकि दूसरा व्यक्ति सॉल्वर को अरेंज करता था. गैंग से जुड़े अन्य लोग परीक्षा से जुड़ी हुई अन्य व्यवस्थाएं करते थे.
सॉल्वर गैंग के मुख्य आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हनुमान, राम और लक्ष्मी नारायण को परीक्षा दिलाने के एवज में पैसे एकत्र करते थे. जिसमें विजय को प्रति अभ्यार्थी 30 हजार रुपये कमीशन मिलती थी. इसके अलावा, जो अभ्यार्थियों के स्थान पर परीक्षा देकर आता था उसे 20 से 50 हजार रुपये तक दिए जाते थे.
यूपी टीईटी परीक्षा में सक्रिय नकल गैंग आजमगढ़ से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपी टीईटी) में मोटी रकम लेकर नकल कराने वाले गिरोह के 22 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस नकलची ग्रुप का मुख्य सरगना धर्मेन्द्र राय और 7 विद्यालयों के प्रबंधक समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस ग्रुप के अभी 8 अन्य सदस्य फरार हैं.
यूपी टीईटी परीक्षा में सक्रिय नकल गैंग आजमगढ़ से गिरफ्तार नकलची ग्रुप का सरगना धर्मेन्द्र राय डीआईओएस कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात था. गिरफ्तार किए गए लोगों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपये नकद और करीब 50 हजार रुपये के चेक बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने कुछ अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र और मार्कसीट बरामद किए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में प्रबंधक सूर्य प्रकाश यादव, वेद प्रकाश यादव, सहर्ष राय उर्फ गोल्डी, देवेन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव, कमलेश कुमार, इन्द्रेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय (बाबू डीआईओएस कार्यालय), कमलेश कुमार, तारा सिंह पटेल, प्रशान्त राय, इन्द्रेश यादव, हरेन्द्र यादव, अरविन्द कुमार निवासीगण आजमगढ़ जनपद, नीरज कुमार सकसेना, रविन्द्र यादव, सारिक जावेद, जितेन्द्र सिंह, अर्शी, साजिदा, नाजिया,जफर खान, अरविन्द गुप्ता शामिल हैं.
इसे पढ़ें- अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट विधायक की चुनौती, बोले इस सीट से चुनाव तो मैं ही लड़ूंगा...