मथुरा:जनपद में छुट्टी पर घर आए 36 वर्षीय सेना के जवान प्रेम कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या - मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के जवान की मौत
यूपी के मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के जवान ने गो लीमारकर की आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आयरा खेड़ा गांव के रहने वाले 36 वर्षीय प्रेम कुमार ने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्रेम कुमार छुट्टी लेकर अपने घर पर आए हुए थे. रक्षा बंधन के चलते प्रेम कुमार की पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. प्रेम कुमार घर पर अकेले थे. घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक प्रेम कुमार के बड़े भाई हरिशंकर प्रेम कुमार के घर पहुंचे, जहां प्रेम कुमार का शव रक्तरंजित हालत में पलंग पर पड़ा हुआ था. इसके बाद हरिशंकर ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. हरिशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम कुमार की आत्महत्या का कारण ऐसा लगता है कि 6 वर्ष पूर्व प्रेम कुमार ने अपनी मौसी से 10 हजार रुपये उधार लिए थे. प्रेम कुमार की मौसी ने घर पर यह बात बता दी कि प्रेम कुमार ने अभी तक पैसे नहीं दिए हैं. बदनामी के कारण और क्लेश के डर से प्रेम कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि हरिशंकर ने सूचना दी कि उनके भाई प्रेम कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. साक्ष्य संकलन कर विवेचना का सफल निस्तारण किया जाएगा. घटना के कारणों की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.