मथुरा के शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, चौधरी लक्ष्मी नारायण और श्रीकांत शर्मा भी हुए शामिल - योगी आदित्यनाथ
कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार की रात आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मथुरा का लाल रामवीर शहीद हो गए. शहीद की अंतिम विदाई में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शहीद के पैतृक गांव पहुंचे थे.
शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.
मथुरा: कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार की रात आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मथुरा का लाल रामवीर शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव मथुरा पहुंचा. भाजपा से कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहीद के शव को कंधा दिया. वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, शहीद रामवीर की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिवार के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है. परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया है. शहीद के नाम से एक स्मारक स्थल और गांव में एक रोड भी बनवाई जाएगी. वही मैं अपनी विधायक निधि से भव्य स्मारक स्थल बनवाऊंगा. शहीद रामवीर जैसे नौजवानों के लिए कोसी में एक मिनी स्टेडियम भी बनवाया जाएगा.
रामवीर की शहादत बेकार नहीं जाएगी-
प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा रामवीर को खोने का दुख हम सबको है. लेकिन रामवीर की शहादत बेकार नहीं जाएगी.आतंकवादियों से भारतीय सेना चुन-चुनकर बदला ले रही है. शहादत का बदला जरूर लिया जाएगा. बेईमान पाकिस्तान को सेना करारा जवाब दे रही है. प्रदेश सरकार ने शहीद के परिजन को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.
Last Updated : Aug 4, 2019, 9:36 AM IST