उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे स्वयंसेवी, बांट रहे खाद्य सामग्री - लॉकडाउन के दौरान लोग कर रहे मदद

मथुरा में एक युवक और उसके कुछ साथी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ आए हैं. ये लोग जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

mathura
लोगों को खाद्य सामग्री बांटते लोकेश.

By

Published : May 8, 2020, 6:06 PM IST

मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी न मिलने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और समाज सेवी आगे आकर जरूरतमंदों का सहारा बनकर उनकी सहायता कर रहे हैं. इसी क्रम में मथुरा जनपद के एक युवक को प्रेरणा मिली और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद करना शुरू कर दिया. युवक प्रशासन से अनुमति लेकर लगातार जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहा है.

लोगों को खाद्य सामग्री बांटते लोकेश और उनके साथी.

युवक का नाम लोकेश सिंह है. वे बताते हैं कि 50 से 60 की संख्या में साधु और कुछ असहाय लोग थे, जिनके पास खाने पीने का कोई प्रबंध नहीं था. ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने साथियों के साथ मिल कर इन लोगों का सहयोग करना शुरू किया. ये लोग आगे आ कर जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान बांट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details