मथुरा:सोशल साइट चैनल पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के अशोभनीय फोटो प्रसारित किए जाने पर समाज सेविका डॉ. लक्ष्मी गौतम ने थाने में शिकायत की है. थाना वृंदावन में तहरीर देते हुए बताया कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा ज्ञात हुआ कि एक सोशल साइट चैनल पर देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी कर अश्लील फोटो वायरल किए गए हैं, जो हिंदू धर्म के लिए निंदनीय घटना है.
मथुरा: सोशल साइट पर देवी-देवताओं के अशोभनीय चित्र प्रसारित, समाज सेविका ने की शिकायत - comment on god
उत्तर प्रदेश के मथुरा में समाज सेविका ने सोशल साइट के एक चैनल पर देवी-देवताओं के अश्लील फोटो चलाए जाने पर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं हिंदू धर्म के लिए निंदनीय हैं.
![मथुरा: सोशल साइट पर देवी-देवताओं के अशोभनीय चित्र प्रसारित, समाज सेविका ने की शिकायत ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5622656-thumbnail-3x2-image.jpg)
देवी-देवताओं के अशोभनीय फोटो पर शिकायत दर्ज
देवी-देवताओं के अशोभनीय फोटो पर शिकायत दर्ज.
देवी-देवताओं के अशोभनीय फोटो
- सोशल साइट के एक चैनल पर देवी-देवताओं के अश्लील फोटो वायरल किए जाने का मामला सामने आया है.
- वृंदावन में समाज सेवीका डॉ. लक्ष्मी गौतम ने आपत्ति दर्ज कराते हुए वृंदावन थाने में इसकी शिकायत की है.
- समाज सेविका लक्ष्मी गौतम ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा लिंक भेजा गया था.
- जब लिंक को खोल कर देखा गया तो उसमें देवी-देवताओं के अश्लील फोटो चलाए जा रहे थे.
- लिंक में देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की जा रही थी, जो कि हिंदू धर्म के लिए निंदनीय घटना है.
- समाज सेविका लक्ष्मी गौतम ने कोतवाली को तहरीर दी और उक्त चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा- विपक्षियों को सद्बुद्धि दें भगवान