मथुरा:समाज सेविका राधा चौधरी को पुलिस के साथ अभद्रता करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं राधा चौधरी की समर्थक महिलाओं ने थाने पर जमकर हंगामा किया और पुलिस की गाड़ी के आगे बैठ गई. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस से राधा चौधरी को छुड़ाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी समाज सेविका को लेकर जेल पहुंची. वहीं आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहाली रोड स्थित बजरंग चौराहे पर गुरुवार की देर शाम शराब के ठेके के पास मूर्छित अवस्था में एक महिला पड़ी हुई थी. वहीं समाजसेवी राधा चौधरी अपने घर के लिए सामान खरीद रही थी. इस दौरान उन्होंने महिला को देखा और आनन-फानन में डायल 112 को घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की जानकारी जुटाना शुरू कर दी. इस दौरान डायल 112 गाड़ी पर पहुंचे सिपाही जितेंद्र और स्थानीय लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद समाजसेवी राधा चौधरी ने जमकर हंगामा किया.