मथुरा : सामाजिक संस्थाओं ने अनाथ बच्चों के साथ होली खेल कर उन्हें खुशियों का एहसास कराया. इस दौरान संस्थान के पदाधिकारियों ने बच्चों में रंग, गुलाल और पिचकारियां बांटीं. साथ ही उनके साथ होली खेलते हुए उन्हें मिठाईयां खिलाईं. बच्चे भी त्योहार के रंग में सराबोर होकर खुशी से झूम उठे.
मथुरा : सामाजिक संस्था ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई होली - मथुरा न्यूज
यूपी के मथुरा जिले में होली को लेकर अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. इसी बीच शहर की सामाजिक संस्थाओं ने अनाथ बच्चों के साथ होली मनाकर उनके बीच खुशियां बांटने का प्रयास किया. इन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी होली के रंगों में रंगीन होकर खूब मस्ती की.
वृंदावन क्षेत्र में रमण रेती मार्ग स्थित नारायण अनाथालय में सामाजिक संस्थाओं ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के साथ होली खेली. संस्था की ओर से इन बच्चों को विभिन्न तोहफे भी दिए गए. हैदराबाद से आए संस्था के पदाधिकारियों ने बच्चों के जीवन में सामाजिक पर्व और त्योहारों को उनके साथ मना कर समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया. इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली के गीतों पर जमकर धमाल मचाया.
संस्था के पदाधिकारियों ने अनाथालय में रह रहे बच्चों को मिठाई वितरण कर उन्हें उत्सव की बधाई दी. ये उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. वहीं संस्था से जुड़े जयंती प्रसाद जी ने बताया कि हमारी संस्था ने उन बच्चों के साथ त्योहार मनाया है, जिनसे समाज में लोग बचते नजर आते हैं. ये केवल एक प्रयास था उन्हें एहसास दिलाने का कि वे भी देश के सम्मानित नागरिक हैं.