मथुरा: सांपों को लेकर एक ओर जहां दुनिया भर में कई तरह की बातें प्रचलित हैं तो वहीं फिल्मों में कई बार नागमणि से संबंधित जिक्र या नागमणि की खास शक्तियों को लेकर भी फिल्म बनाई जाती रहीं हैं. नागमणि को लेकर सदैव ही रहस्य बना रहा है. कुछ लोग जहां इस पर विश्वास करते हैं तो वहीं कुछ इसे केवल कल्पना मात्र मानते हैं, लेकिन मथुरा जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नागमणि के साथ खतरनाक नाग फन फैलाए बैठा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यहां इच्छाधारी नाग-नागिन मणि की कर रहे थे रक्षा! ये रहा वीडियो - mathura news in hindi
आपने मणिधारी नाग की कहानियां किताबों में पढ़ी हैं, लेकिन हकीकत में शायद ही किसी ने नागमणि देखी होगी. हालांकि मथुरा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नागमणि के साथ खतरनाक नाग फन फैलाए नजर आ रहा है.
दरअसल, मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के जतीपुरा इलाके में स्थित गिरिराज पर्वत (गिरिराज जी की तलहटी) का है. गोवर्धन में जहां हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन और परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचते हैं तो वहीं इस समय गिरिराज पर्वत पर नागमणि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
वायरल वीडियो में रात के अंधेरे में एक सांप नागमणि की रक्षा करते हुए दिखाई दे रहा है. पर्वत पर उजाला देखकर लोगों को ऐसा लगा कि जैसे किसी ने कोई बल्ब जला दिया हो. उसका उजाला चारों तरफ दिखाई दे रहा था. वहीं नागमणि का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम जांच में जुटी है.