मथुरा: जिले में पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी (Red Sandalwood smuggling) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसका खुलासा मंगलवार को किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 'पुष्पा' फिल्म देखने के बाद लाल चंदन की तस्करी का आइडिया था.
एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि एसटीएफ की आगरा यूनिट, मथुरा की थाना हाईवे पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक अच्छी सफलता हासिल की है. टीम ने सोमवार देर शाम को लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लाल चंदन की तस्करी करने वाला गिरोह राधा गुलमोहर रेजिडेंसी के आगे करीब 300 मीटर गोवर्धन रोड पर है. ये भारी मात्रा में चंदन की तस्करी करने जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर हाईवे पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गोवर्धन रोड पर छापा मारा और मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया.
एसएसपी ने बताया कि ये तस्कर मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़ के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के है. इनके पास से 563.1 किलोग्राम लाल चंदन बरामद किए गए हैं. राष्ट्रीय बाजार में जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है. पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. लाल तस्करी के बारे में अहम साक्ष्य मिले हैं. इस पर हमारी टीमें काम कर रही है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पुष्पा फिल्म देखकर लाल चंदन की तस्करी का आइडिया आया. उन्होंने सोचा कि लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी से वे कम समय में करोड़पति बन जाएंगे. लाल चंदन की तस्करी करने के लिए उन्होंने मिलकर एक गिरोह बनाया. आरोपी आंध्र प्रदेश से चंदन की लकड़ी अवैध तरीके से मंगवाकर मथुरा के धार्मिक स्थलों और आसपास के जनपदों में ऊंचे दामों में सप्लाई करते थे.
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
1. दीपक उर्फ दलवीर कुशवाहा, निवासी कौछोड़ महुआखेड़ा थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़.
2. अजीत कुमार यादव, निवासी मकान नंबर 195 महाविद्या कॉलोनी मसानी थाना गोविंद नगर जिला मथुरा.