मथुरा:अब जनपद में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इससे मीटर रीडिंग लेने उपभोक्ता के घर नहीं जाना पड़ेगा. खास बात यह रहेगी कि बटन दबाते ही बकायदार उपभोक्ता की बिजली सप्लाई को बाधित किया जा सकता है.
- स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद से हो चुकी है.
- बिजली व्यवस्था में सुधार की दिशा में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों पर लगाए जा रहे हैं.
- आधुनिक तरीके के स्मार्ट मीटर में मोबाइल में लगी चिप की तरह चिप होगी.
- इसकी कनेक्टिविटी विभागीय और कार्यदायी संस्था के सर्वर से होगी.
- स्मार्ट मीटर का रीडिंग लेने उपभोक्ता के घर जाने की जरूरत नहीं होगी. सब काम कार्यालय में बैठकर किए जाएंगे.
- इस मीटर की खास बात यह रहेगी कि किसी भी वक्त बकायदार उपभोक्ता की बिजली बाधित की जा सकेगी.