उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली की चोरी रोकेगा विभाग - मथुरा बिजली विभाग

मथुरा में बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में है. स्मार्ट मीटर में सिमकार्ड के तर्ज पर एक चिप होगी, जो विभागीय और कार्यदायी संस्था के सर्वर से कनेक्ट होगी. इसके जरिए विभाग किसी भी वक्त बकायेदार उपभोक्ता की बिजली बाधित कर सकेगा.

स्मार्ट मीटर से रोकी जाएगी बिजली चोरी.

By

Published : May 18, 2019, 12:24 PM IST

मथुरा:अब जनपद में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इससे मीटर रीडिंग लेने उपभोक्ता के घर नहीं जाना पड़ेगा. खास बात यह रहेगी कि बटन दबाते ही बकायदार उपभोक्ता की बिजली सप्लाई को बाधित किया जा सकता है.

स्मार्ट मीटर से रोकी जाएगी बिजली चोरी.
जनपद में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर-
  • स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद से हो चुकी है.
  • बिजली व्यवस्था में सुधार की दिशा में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों पर लगाए जा रहे हैं.
  • आधुनिक तरीके के स्मार्ट मीटर में मोबाइल में लगी चिप की तरह चिप होगी.
  • इसकी कनेक्टिविटी विभागीय और कार्यदायी संस्था के सर्वर से होगी.
  • स्मार्ट मीटर का रीडिंग लेने उपभोक्ता के घर जाने की जरूरत नहीं होगी. सब काम कार्यालय में बैठकर किए जाएंगे.
  • इस मीटर की खास बात यह रहेगी कि किसी भी वक्त बकायदार उपभोक्ता की बिजली बाधित की जा सकेगी.

बकायेदारों की बिजली बाधित करने के लिए टीम को भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नई व्यवस्था से विभागीय सिस्टम में सुधार के साथ राजस्व बढ़ोत्तरी और बिजली चोरी रुकने की पूरी संभावना है. वास्तविक रीडिंग ऑनलाइन दर्ज होगी.
-अंशुल शर्मा, एसडीओ, मथुरा सदर क्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details