मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के जुल्हेंदी गांव में शनिवार को पीने के पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि कुएं से पानी निकानले को लेकर हुए विवाद में ठाकुर और बघेल समुदाय आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ.
मथुराः पानी को लेकर हुए विवाद में छह लोग घायल - मथुरा में पानी को लेकर विवाद
मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में कुएं से पानी निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया. घटना में दोनों तरफ से लगभग छह लोग घायल हो गए हैं.
मथुरा पुलिस
इस घटना में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए, जिन्हें सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.