उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 23 - मथुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23

यूपी के मथुरा में छह नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी एल-1 अस्पताल के डॉक्टर गोपाल ने दी. जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है.

मथुरा समाचार.
छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव.

By

Published : May 2, 2020, 12:13 AM IST

मथुरा: जनपद में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक साथ छह पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है.

शहर के केशवपुरा और मंडी रामदास इलाके में छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी लोगों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. शहर में पिछले बारह घंटे में आठ नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

वृंदावन के एल-1 अस्पताल के डॉक्टर गोपाल ने बताया कि अलीगढ़ लैब की रिपोर्ट आने के बाद शहर के केशवपुरा मोहल्ले में छह लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बीमार लोगों के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details