मथुरा: जिले में एक ही परिवार के भाई आमने-सामने आ गए. जहां बच्चों को लेकर चाचा ताऊ के दो भाइयों में कहासुनी हो गई और कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया. इसके बाद दोनों परिवारों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
दो भाइयों में कहासुनी
मामला छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे का है. जहां के रहने वाले शिवराम के पुत्र की कुछ दिन पहले उसके ताऊ के लड़के पप्पू ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी थी. इस बात की शिकायत लेकर जब से शिवराम पप्पू के पास गया तो पप्पू और उसके परिजन शिवराम का मजाक उड़ाने लगे और कहने लगे कि अगर ज्यादा कुछ कहा तो तुम्हारे लड़के के साथ तुम्हारी भी पिटाई होगी.