मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को एक महिला पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. महिला के परिजनों ने मजाक कर रहे युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मामले की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हुए हैं. एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
युवकों ने की थी महिला पर अभद्र टिप्पणी
कुछ युवक ट्यूबवेल के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक महिला ट्यूबवेल पर पानी भरने के लिए आई. इस दौरान युवकों ने महिला पर अभद्र टिप्पणी कर दी. महिला ने यह बात परिजनों को बताई. परिजनों ने ट्यूबेल पर बैठे युवकों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में महिला के परिजनों में से भी दो लोग घायल हो गए.