मथुरा : शुक्रवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे. आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित कॉलोनियों में इंटरलॉकिंग विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है. इसलिए किसानों के कंधे पर रखकर विपक्ष बंदूक चला रहा है. किसानों से वार्ता करने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.
...तब सिर्फ तीन-चार जिलों में मिलती थी बिजली
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में विकास कार्य नहीं हुआ करता था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य समय पर किया जा रहा है. प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी तो तीन-चार जिलों में बिजली मिलती थी, लेकिन अब पूरे प्रदेश को 22 घंटे बिजली उपलब्ध है.
'सपा-बसपा कांग्रेस को नकार चुकी है जनता'
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा, बसपा और कांग्रेस को नकार चुकी है. पूर्व की सरकारों में विकास कार्य केवल अपने लोगों का हुआ करता था, लेकिन अब प्रदेश में विकास कार्य जमीन पर किए जा रहे हैं.