मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी लगातार इन तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. रविवार को ऊर्जा मंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शिवसेना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, शिवसेना कांग्रेस की सोहबत में है इसलिए वह भ्रामक बयान बाजी कर रही है.
मेला क्षेत्र पहुंचे श्रीकांत शर्मा. मेला के लिए क्षेत्र होगा रिजर्व
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि, सीएम योगी की मंशा है कि यहां भव्य-दिव्य के साथ क्लीन-ग्रीन और सुरक्षित कुंभ आयोजित हो. उसके लिए लगातार हम लोग प्रयासरत हैं. हम ये सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि, सभी काम काम समय पर पूरे हों. यह क्षेत्र रिजर्व क्षेत्र बने इसको लेकर बहुत जल्दी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी.
संतो के सहयोग से होगा वृक्षारोपण
इसके साथ ही उर्जा मंत्री ने कहा कि, आने वाले समय में देवराहा बाबा आश्रम से लेकर युगल घाट तक का स्थान भविष्य के लिए रिजर्व रहेगा. यमुना मैया में स्नान के लिए मार्ग बना रहे हैं और इसमें फलदार वृक्ष लगाने का आने वाले समय में हम लोग पूज्य संतों के सहयोग से प्रयास करेंगे. ये भगवान राधा-कृष्ण की लीला स्थली एवं क्रीड़ा स्थली है, इसको उसी स्वरूप में हम लोग मां यमुना जी के किनारे रमणीक तरीके से विकसित करेंगे.
कुछ दल कर रहे गुमराह
साथ ही उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने भी श्री राम के अस्तित्व को नकारा था और अभी शिवसेना कांग्रेस की सोहबत में है, इसलिए कहीं न कहीं शिवसेना की बुद्धि पर भी कांग्रेस का प्रभाव दिख रहा है. इसलिए भ्रामक बयानबाजी शिवसेना के लोग कर रहे हैं. ईश्वर उनको सद्बुद्धि दें. किसान हमारा अन्नदाता है और मैं भी किसान का बेटा हूं. नरेंद्र भाई मोदी की सरकार किसान हितैषी सरकार है और जो कानून हैं किसानों के हित में हैं, लेकिन कांग्रेस और कुछ दल किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. देश का किसान मोदी जी के साथ है. कुछ बड़े किसान हैं जिनको हम समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अब तक किए गए कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए. वहीं मेला अधिकारी नागेंद्र प्रताप ने कुम्भ मेला में होने वाले कार्यों की जानकारी नक्शे के माध्यम से दी.