मथुरा: ब्रज में जन्माष्टमी (Janmashtami) के पर्व की धूम मची हुई है. दूरदराज से आए श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, झांझ और मंजीरे की धुन पर लीन होकर नाच रहे हैं. चारों तरफ अद्भुत नजारा नजर आ रहा है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (energy minister Shrikant Sharma) ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 से ध्वज और ढप बजाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया. दूर दराज से आए कलाकार अपने अलग-अलग वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल हुए. वहीं, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (energy minister Shrikant Sharma) ने प्रदेश के सभी बिजली अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं. आपको बता दें कि आज नाइट कर्फ्यू में भी राहत दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
पूरे देश में सोमवार को धूमधाम से जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाई जा रही है. वहीं, जन्माष्टमी त्योहार को लेकर यूपी सरकार भी मुस्तैद है. जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पावर कॉर्पोरेशन को प्रदेश में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आदेशित किया है कि कहीं भी आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. साथ ही अधिकारियों को रात्रि पेट्रोलिंग करने और लोकल फाल्ट जल्द से जल्द ठीक कराने की व्यवस्था कराने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ढिलाई हुई तो खैर नहीं है.