उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जिला अस्पताल का पानी पीने के बाद भड़के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बुधवार को मथुरा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीकांत शर्मा वाटर कूलर के पानी को पीने के बाद भड़क गए.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

By

Published : Oct 9, 2019, 1:32 PM IST

मथुरा: बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में उन्होंने मरीजों के लिए लगे हुए वाटर कूलर से पानी पी कर देखा तो वह भड़क गए. इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने सीएमएस और सीएमओ को पानी पीकर देखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पानी पीने योग्य नहीं है, जल्द इसे ठीक कराया जाए. पता नहीं कब से यह साफ नहीं हुआ है.

जिला अस्पताल का पानी पीकर भड़के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
  • प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा निरिक्षण दौरे के लिए जिला अस्पताल मथुरा पहुंचे.
  • सभी कर्मचारी और प्रशासन अस्पताल को चमकाने में जुटे रहे.
  • निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीकांत शर्मा वाटर कूलर के पानी को पीकर भड़क गए.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीएमओ और सीएमएस को पानी पीकर देखने के लिए कहा और कहा कि यह पानी पीने योग्य नहीं है. पता नहीं वाटर कूलर की कब से सफाई नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि इसे खोलिए मैं देखना चाहता हूं कि आखिर इसकी कब से सफाई नहीं हो पाई है. घंटों तक वाटर कूलर के ताले की चाबी नहीं आ सकी. इस पर मंत्री जी ने भड़कते हुए कहा कि जल्द ही इसे पीने योग्य पानी करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details