मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को अपना रवैया बदलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा या तो सुधर जाएं नहीं तो फिर अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित है.
- गोवर्धन में मुड़िया मेला 12 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा.
- इस राजकीय मेले को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा मेले में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
- उन्होंने कहा कि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
- इस मेले में दूरदराज से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा के लिए पहुंचते हैं.