उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो होगी कार्रवाई: श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लापरवाह रवैये को बदलने के लिए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

By

Published : Jun 22, 2019, 12:58 PM IST

मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को अपना रवैया बदलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा या तो सुधर जाएं नहीं तो फिर अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित है.

मीडिया से बातचीत करते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
  • गोवर्धन में मुड़िया मेला 12 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा.
  • इस राजकीय मेले को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा मेले में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
  • इस मेले में दूरदराज से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा के लिए पहुंचते हैं.

प्रदेश में कई जिले से अधिकारियों के लापरवाह होने की शिकायतें लगातार मिल रही है. मुख्यमंत्री जी ने भी सख्त आदेश दिए हैं. अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय पर सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जनता की सुनवाई करें और अधिकारी अपना रवैया बदल ले नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित है.
श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details