उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल-प्रियंका लाशों की राजनीति करते हैं: श्रीकांत शर्मा

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लाशों की राजनीति करते हैं. कहीं भी कोई घटना हो, उन्हें सबकी निंदा करनी चाहिए और अपने दोहरे रूप का आत्मचिंतन करना चाहिए.

By

Published : Oct 11, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 2:25 PM IST

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मथुरा पहुंचे. यहां देर शाम से रात्रि तक श्रीकांत शर्मा ने विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी लाशों की राजनीति करते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. दोनों को आत्मचिंतन करना चाहिए. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां की सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करती. उनको पता है कि उनकी जमीन पश्चिम बंगाल में खिसक रही है.

मीडिया से बातचीत करते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
राजस्थान में पुजारी के साथ हुई घटना के बारे में बोलते हुए कहा कि बहुत ही शर्मनाक घटना है और बहुत ही अफसोस जनक घटना है. विश्वास है कि वहां की सरकार बहुत ही गंभीरता से इस पूरे प्रकरण पर काम करेगी, लेकिन मौतों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और खास तौर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लाशों पर राजनीति करते हैं. लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर आप में संवेदनशीलता है तो आप पुजारी के घर क्यों नहीं गए और उनके परिवार से क्यों नहीं मिले? उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए.

ऊर्जा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वामपंथी सरकारों को वहां समाप्त किया गया है, लेकिन दीदी तो वामपंथी से भी दो कदम आगे बढ़कर हैं. उनको मालूम है कि उनकी जमीन पश्चिम बंगाल में खिसक गई है. इसलिए फ्रस्ट्रेशन में आकर भाजपा के जो कार्यकर्ता हैं, उनका वहां दमन हो रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं. हम लोग जिस कार्यक्रम को कर रहे हैं, उनको भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोकने का प्रयास कर रही हैं.

बता दें कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जिला अस्पताल, श्री कृष्ण जन्मभूमि, शहर के हृदय स्थल होली गेट आदि जगहों का निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Last Updated : Oct 11, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details