मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मथुरा पहुंचे. यहां देर शाम से रात्रि तक श्रीकांत शर्मा ने विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी लाशों की राजनीति करते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. दोनों को आत्मचिंतन करना चाहिए. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां की सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करती. उनको पता है कि उनकी जमीन पश्चिम बंगाल में खिसक रही है.
राहुल-प्रियंका लाशों की राजनीति करते हैं: श्रीकांत शर्मा - श्रीकांत शर्मा का राहुल गांधी पर टिप्पणी
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लाशों की राजनीति करते हैं. कहीं भी कोई घटना हो, उन्हें सबकी निंदा करनी चाहिए और अपने दोहरे रूप का आत्मचिंतन करना चाहिए.
![राहुल-प्रियंका लाशों की राजनीति करते हैं: श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राहुल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9133487-thumbnail-3x2-ima.jpg)
ऊर्जा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वामपंथी सरकारों को वहां समाप्त किया गया है, लेकिन दीदी तो वामपंथी से भी दो कदम आगे बढ़कर हैं. उनको मालूम है कि उनकी जमीन पश्चिम बंगाल में खिसक गई है. इसलिए फ्रस्ट्रेशन में आकर भाजपा के जो कार्यकर्ता हैं, उनका वहां दमन हो रहा है, उनकी हत्याएं हो रही हैं. हम लोग जिस कार्यक्रम को कर रहे हैं, उनको भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोकने का प्रयास कर रही हैं.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जिला अस्पताल, श्री कृष्ण जन्मभूमि, शहर के हृदय स्थल होली गेट आदि जगहों का निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.