मथुराः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने फल और खाद्य सामग्री वितरित कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अब भगवान भरोसे नहीं, बल्कि मोदी जी के भरोसे सबको जिंदगी मिल रही है. इन दोनों नेताओं ने वृंदावन के अस्पताल का निरीक्षण किया.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मना रहा है. इस दिन हम लोग सभी सेवा के जितने भी कार्य हैं, उसमें लगे हुए हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री का पूरा जीवन ही देश के लिए समर्पित है. गरीब कल्याण की योजनाओं के लिए समर्पित किया है. विशेष तौर पर हम सभी, क्योंकि बहुत ही पवित्र स्थान पर हम सभी हैं. ये भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि जो व्यक्ति सबसे पीछे की लाइन में हो उसका भी उत्थान हो. इसी सपने को पीएम मोदी साकार करने में लगे हैं. हम सब इस पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री जी को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस दिन को हम एक समर्पण दिवस के रूप में भी मना रहे हैं. आज रक्तदान शिविर में हम सब लोगों ने हिस्सा लिया. फल वितरण के कार्यक्रम भी चल रहे हैं. पूरे देश भर में इस तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं.