मथुरा:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक बार फिर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के पट को 24 मई तक बंद किया गया है. श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. मंदिर परिसर में ठाकुर जी की सेवाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी. वृंदावन के कई मंदिर पट पहले ही बंद कर दिए गए हैं.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर 24 मई तक बन्द - मथुरा में कृष्ण मंदिर
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को 24 मई तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इस दौरान मंदिर परिसर में ठाकुर जी की सेवाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी.
श्रद्धालओं का प्रवेश वर्जित
जनपद में हर रोज कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. संक्रमण के चलते श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित किया गया है. मंदिर संस्थान द्वारा 24 मई तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान मंदिर परिसर में ठाकुर जी की सेवा नियमित रुप से चलती रहेंगी, लेकिन श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. वृंदावन के बांके बिहारी जी, राधा रमण मंदिर भी 20 मई तक बंद रहेंगे.
पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या बढ़ी
जनपद में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 337 नए पॉजिटिव मिले. वहीं इलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 202 लोगों की मौते हो चुकी है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,117 क पहुंच चुकी है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 13,947 हो गई है. जनपद में कुल सक्रिय मामले 2,968 हैं.