उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर जगमगाई मथुरा, हर ओर उत्सव, उल्लास और भक्ति, देखिए Video - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार रात को मथुरा रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठी. इस मौके पर लाखों भक्त मौजूद हैं. रात 12 बजते ही कान्हा का जन्म उत्सव शुरू हो जाएगा.

Etv bharat
मथुरा में उमड़े भक्त.

By

Published : Aug 19, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:55 PM IST

मथुराः कन्हैया की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (janmashtami 2022) के उत्सव की धूम है. लाखों भक्त कान्हा के इस जन्म उत्सव के साक्षी बनने के लिए मौजूद हैं. रात 12 बजते ही कान्हा का जन्म उत्सव शुरू हो जाएगा.

इससे पहले दिन में जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि का पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी थी.

मथुरा में उमड़े भक्त.

उधर, मथुरा में शाम को उत्सव का दौर तेज हो गया. रंगबिरंगी रोशनी से यहां के सभी मंदिर जगमगा उठे. हर ओर जन्माष्टमी की धूम है. कई जगह भक्त मंजीरे और ढोलक के साथ कान्हा के भजनों पर झूम रहे हैं. मंदिरों में दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी है. भक्तों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है. रात 12 बजे कृष्ण जन्म होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में सीएम योगी ने किया पूजन, अन्नपूर्णा भोजनालय का लोकार्पण

ये भी पढ़ेंः मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, VIDEO में देखें कृष्ण भक्ति में डूबे ब्रजवासी

Last Updated : Aug 19, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details