मथुरा:कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची है. अपने नटखट कन्हैया का 5,246वां जन्मोत्सव मनाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिख रहे हैं. दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मथुरा में श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें:-SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे
नटखट कन्हैया का 5,246वां जन्मोत्सव
भगवान श्रीकृष्ण के 5,246वें जन्मोत्सव मनाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिख रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चारों तरफ परिसर में लाइटें लगाई गई हैं. चौराहे पर विशेष सजावट दिखाई दे रही है. वहीं जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देर रात से ही देखने को मिलती हैं.
श्री कृष्ण जन्मोत्सव यादगार बनाने के लिए चारों तरफ शहर में लाइटें जगमगा रही हैं. नगरी महाविद्या मैदान में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 24 अगस्त से शुरू होगा. जन्मभूमि परिसर में चारों तरफ लाइटें लगाई गई हैं. ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को लगे कि कृष्ण की नगरी में किस तरह आनंद मिलता है.
-नागेंद्र प्रताप, बीसी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण