उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेसिंग के साथ खुले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के कपाट - मथुरा समाचार

यूपी सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के कपाट एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.

खोले गए ठाकुर जी के कपाट
खोले गए ठाकुर जी के कपाट

By

Published : Jun 1, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 6:55 PM IST

मथुरा:प्रदेशसरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए 1 जून से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. मंदिर प्रशासन ने थर्मल स्कैनिंग और गाइडलाइंस का पालन कराते हुए मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी है. श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रहे इसे लेकर 2 मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं. पिछले एक महीने से कोविड कोरोना के चलते मंदिर के कपाट बंद थे.

सोशल डिस्टेसिंग के साथ खुले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के कपाट.

इस समय पर कर सकते हैं दर्शन

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक और साय 3:30 बजे से 6:30 बजे तक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश अनुमति दी गई है.

खोले गए ठाकुर जी के कपाट

इसे भी पढ़ें:एक जून से खुलेगा बांके बिहारी मंदिर का कपाट, दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

दुकानदारों के चेहरे खिले
मंदिर खुलने के साथ ही मथुरा के दुकानदार भी खुश हैं. उन्होंने बताया पिछले कई दिनों से दुकानें बंद पड़ी थी दर्शनार्थी आ नहीं रहे थे, जिसके कारण कोई बिक्री भी नहीं हो रही थी, लेकिन मंदिर के द्वार फिर खुले हैं. श्रद्धालुओं का आगमन होगा और हमारे सामान की बिक्री होगी.

खोले गए ठाकुर जी के कपाट
Last Updated : Jun 1, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details