मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक की याचिका पर शुक्रवार को एडीजे 7 कोर्ट में सुनवाई हुई. 30 मिनट की बहस के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए आदेश रिजर्व कर दिया गया. हिंदू महासभा ने कोर्ट कमिश्नर और विवादित स्थान का सर्वे कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. कुछ ही देर में न्यायालय सुनवाई की अगली तिथि तय करेगा.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने 1 जुलाई को सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कहा था कि विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कराया जाए और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाए. 8 जुलाई को हिंदू महासभा ने जिला जज की कोर्ट में रिवीजन दाखिल किया था, तभी जिला जज ने 22 जुलाई को सुनवाई की तिथि घोषित की थी. शुक्रवार को जिला जज के आदेश पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर एडीजे 7 कोर्ट में सुनवाई हुई.