उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के राधावल्लभ मंदिर में श्रीहित हरिवंश महोत्सव की धूम

मथुरा के प्राचीन राधावल्लभ मंदिर में धूमधाम के साथ श्रीहित हरिवंश महोत्सव संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

मंदिर में श्रीहित हरिवंश महोत्सव की धूम
मंदिर में श्रीहित हरिवंश महोत्सव की धूम

By

Published : Nov 6, 2022, 10:01 PM IST

मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में स्थित प्राचीन ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर में श्री हित वृंदावन महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत रविवार को श्री हित हरिवंश की तपस्थली प्राचीन मदन टेर से बड़ा रास मंडल तक भव्य चाव सवारी शोभायात्रा का आयोजन किया गया.

जिसमें राधा बल्लभीय संप्रदाय से जुड़े देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. चाव सवारी शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ मदन टेर से प्रारंभ हुई. जिसमें हजारों श्रद्धालु राधा वल्लभ श्री हरिवंश की भक्ति मय धुन पर नाचते गाते हुए प्रभु का गुणगान कर रहे थे. नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया.

श्रीहित हरिवंश महोत्सव
मंदिर के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी ने कहा कि नारायण की भक्ति में ही परम आनंद मिलता है. भगवान प्रेम के भूखे हैं, वासनाओं का त्याग करके ही प्रभु से मिलन संभव है. आचार्य राधेश लाल गोस्वामी ने कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है. मानव हृदय ही भगवत भक्ति के पुष्प खिलाने चाहिए, युवराज शोभित लाल गोस्वामी ने कहा कि धर्म और संस्कृति के बिना व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है. इन दोनों से ही व्यक्ति के जीवन को पहचान मिलती है और प्रभु के उत्सव जीवन में उल्लास व उमंग लाते हैं.

यह भी पढ़ें: पुष्पों से सुसज्जित नाव पर विराजमान होकर भगवान ने दिए दर्शन, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details