उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः हिन्दू-मुस्लिम कारीगर मिलकर बनाते हैं श्रीकृष्ण की पोशाक - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में हिन्दू-मुस्लिम मिलकर श्री कृष्णा की पोशाकों का निर्माण करते हैं. यह कार्य पिछले 40 वर्ष से हो रहा है. यह काम हिन्दू-मुस्लिम के सैकड़ों परिवार मिलकर करते हैं.

कृष्ण जन्मआष्टमी के लिए पोशाक तैयार करते मुस्लिम कारीगर.

By

Published : Aug 20, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 12:52 PM IST

मथुराःजनपदवासी अपने नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर चुके हैं. शहर के अर्जुनपुरा में मुसलमान कारीगर ठाकुर जी के लिए पोशाक तैयार करने के लिए दिन-रात जुटे हैं. मथुरा में पोशाक तैयार करके वृंदावन की मंडी में बेची जाती है. यहां से इन पोशाकों को विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है, जिसमें फ्रांस, अमेरिका, रूस और इंग्लैंड शामिल हैं. कई देशों में मथुरा की बनी हुई पोशाक ठाकुर जी पहनते हैं. ये कारीगर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर रहे हैं.

कृष्ण जन्मआष्टमी के लिए पोशाक तैयार करते मुस्लिम कारीगर.

इसे भी पढ़ेः-मथुराः जन्माष्टमी को लेकर सारी तैयारी पूरी, मृगांक कोमुदी पोशाक में नजर आएंगे श्री कृष्ण

जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर

  • जिले में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं.
  • इसके तहत श्रीकृष्णा के जन्मदिन पर उनको पहनाई जाने वाली पोशाक का निर्माण किया जा रहा है.
  • इन पोशाकों को बनाने वाले हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लमान कारीगर हैं.
  • पिछले 40 सालों से अर्जुनपुरा मोहल्ले के मुसलमान इन पोशाकों को बनाने का काम कर रहे हैं.
  • यहां की बनी पोशाक को विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है.
Last Updated : Aug 20, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details