उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने बोतल से दुकानदार का सिर फोड़ा - शराब पीने से मना करने पर मारपीट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दुकानदार के साथ अज्ञात लोगों ने शनिवार देर रात मारपीट की. आरोप है कि दुकान पर शराब पीने से मना करने पर दुकानदार की पिटाई की गई.

etv bharat
शराब पीने से मना करने पर दुकानदार का सिर फोड़ा

By

Published : Dec 22, 2019, 1:58 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 6:16 PM IST

मथुराःहाईवे थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा एक दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे के पास का है. जहां राजू की फास्ट फूड और डेयरी की दुकान है. आरोप है कि शनिवार देर रात दुकान पर कुछ अज्ञात लोग आए. दुकान पर शराब पीने से मना करने पर मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन कर रही है.

शराब पीने से मना करने पर दुकानदार का सिर फोड़ा.

इसे भी पढ़ेः अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, योगी सरकार ने बिगाड़ा माहौल

  • घटना मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र की है.
  • आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने दुकानदार से मारपीट की है.
  • दुकान पर शराब पीने से मना करने पर मारपीट की गई.
  • कुछ अज्ञात लोगों ने दुकानदार के सिर पर शराब की बोतल से वार किया.
  • हमलावर मारपीट कर घटनास्थल से फरार हो गए.
  • सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

कुछ लोग शनिवार की देर रात मेरी दुकान पर ग्राहक बनकर आए. वो लोग दुकान पर बैठकर शराब पीने लगे. शराब पीने से मना करने पर उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी. मैं और मेरे भाई ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और मेरे सिर पर शराब की बोतल से हमला किया. मारपीट करके हमलावर मौके से फरार हो गए.
-राजू,पीड़ित दुकानदार

Last Updated : Dec 22, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details