जूते के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - मथुरा पुलिस
मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र के मांट रोड स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास जूते के एक गोदाम में आग लग गई. आग लगने से वहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जूते के गोदाम में लगी आग.
मथुरा : जिले के राया थाना क्षेत्र के मांट रोड स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के नजदीक जूते-चप्पल के गोदाम में आग लग गई. जिससे गोदाम में रखा 7 से 8 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोदान मालिक ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो चुका था.