मथुरा :जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलदेव गंज स्थित एक जूते के शोरूम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस आया. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, अज्ञात व्यक्ति ने शोरूम में रखे कीमती जूतों को उठाया और भागने लगा. इसके बाद दुकानदार ने अन्य दुकानदारों की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया. उससे जूते छीन लिए. हालांकि मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल, कोसीकला थानाक्षेत्र के अंतर्गत बलदेव गंज स्थित एक जूते के शोरूम में सोमवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया. शोरूम से कीमती जूते एकत्रित कर भागने लगा. जैसे ही दुकानदार को पूरा मामला समझ आया, उसने शोर मचाकर अन्य दुकानदारों को बुला लिया और जूते लेकर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया.
इस दौरान व्यापारियों ने आरोपी कि पिटाई भी कर दी. दुकानदारों ने आरोपी से जूते छीन लिए लेकिन मौका पाकर वह अपनी मोटरसाइकिल को दुकान के बाहर ही छोड़कर फरार हो गया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. यह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें :लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- 'बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा'