मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में ठाकुर श्रीराधादयित जी महाराज का 55वां पाटोत्सव और वैष्णवाचार्य स्वामी चैतन्य कृष्णाश्रय तीर्थ महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध राम कथा वाचक संत मोरारी बापू भक्तों को राम कथा का अमृत पान करेंगे. छटीकरा रोड स्थित वैजयंती धाम में आयोजित महोत्सव के अंतर्गत श्रीराम कथा का शुभारंभ श्री रामचरितमानस पोथी के पूजन और शोभायात्रा के साथ सोमवार को किया गया.
पुंडरीक गोस्वामी महाराज ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए पुंडरीक गोस्वामी महाराज ने बताया कि श्री अतुल मिश्र गोस्वामी महाराज, सदगुरुदेव श्री विभूति गोस्वामी महाराज, श्री विजय कृष्ण गोस्वामी महाराज की शुभ स्मृति में आयोजित सद्गुरु युगल महोत्सव के दिव्य क्रम में पूज्य बापू जी द्वारा राम कथा का सुंदर आयोजन हो रहा है. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में रोज विभिन्न संत उपस्थित होंगे. कथा में उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान आदि कई राज्यों के राज्यपाल भी पधारेंगे.