उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बृजधाम में भगवान राम की निकली बारात, श्रद्धालुओं की लगी लंबी तादाद - भगवान राम की बारात

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की शोभा बारात निकाली गई. इस बारात में अनेक प्रकार की 50 झाकियां निकाली गईं जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी थीं.

भगवान राम की निकाली गई बारात

By

Published : Sep 30, 2019, 12:51 PM IST

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य राम बारात निकाली गई. दूरदराज से राम बारात देखने पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने शहर में राम बारात देखी. शहर के लाल दरवाजे से राम बारात का शुभारंभ हुआ और अलग-अलग मार्गों से होते हुए बारात निकाली गई.

भगवान राम की निकाली गई बारात.

भगवान राम की निकली बारात

  • जिले में भगवान राम की बारात निकाली गई.
  • यह भव्य बारात रविवार की रात्रि 9:00 बजे लाल दरवाजे से शुरू हुई.
  • शहर के चौक बाजार, छत्ता बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट पर राम बारात का समापन हुआ.
  • दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान की अलग-अलग झांकियां देखी.

इसे भी पढ़ें:- SPECIAL : बाल, सखा, प्रेमी या ज्ञानी किस रूप में कान्हा लगते हैं आपको अच्छे

  • जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे जहां 50 झांकियां दिखाई गई.
  • इस वर्ष बारात में जम्मू-कश्मीर की एक झांकी भी पेश की गई थी.
  • अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के बाद कश्मीर में शांति अमन का प्रतीक इस झांकी में दिखाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details