मथुराः गोवर्धन थाना क्षेत्र के जतिपुरा में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया. मनमोहक झांकियों के बीच जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसा कर इसका स्वागत किया. शोभायात्रा में चल रही झांकियों ने सबका मन मोह लिया. शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था भी की गई. शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज के लोगों के अलावा अन्य कई वर्ग लोगों ने भी हिस्सा लिया.
धूमधाम से निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा - झांकी
मथुरा में भगवान परशुराम की ढोल, नगाड़े और बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में सभी वर्ग लोग पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए.
भगवान परशुराम की शोभायात्रा
क्या है मामलाः
⦁ जतिपुरा में भगवान परशुराम की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई.
⦁ शोभायात्रा का लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया.
⦁ झाकियों की सजावट देख लोग मंत्र मुग्ध हो उठे.
⦁ इस शोभायात्रा में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.