उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव पहुंचे मथुरा, पीर बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना - pir baba temple of mathura

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरुवार को जिले के पीर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने यहां वट वृक्ष की परिक्रमा भी की. इस दौरान शिवपाल यादव मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.

शिवपाल यादव ने पीर बाब मंदिर में की पूजा.

By

Published : Jun 7, 2019, 10:59 AM IST

मथुरा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव गुरुवार को शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पीरपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीर बाबा मंदिर में चल रही तीन दिवसीय भागवत कथा में हिस्सा लिया और बाबा पर चादर चढ़ाकर पूजा-अर्चना भी की .

शिवपाल यादव ने पीर बाब मंदिर में की पूजा.

मीडिया से बचते नजर आए शिवपाल

  • गुरुवार को शिवपाल यादव शेरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित पीर बाबा मंदिर में चल रही भागवत कथा में भाग लेने पहुंचे.
  • शिवपाल यादव ने पीर बाबा पर चादर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और विधिवत हवन कर वटवृक्ष की परिक्रमा भी की.
  • करीब दो घंटे का समय बिताने के बाद जब मीडिया ने शिवपाल यादव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया .
  • शिवपाल यादव ने कहा कि मैं आशीर्वाद लेने धार्मिक स्थल पर आया हूं न कि कोई राजनीति करने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details