मथुरा: गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रेस क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "सरकार ने जितने भी काम किए हैं वह सब आम आदमी को नुकसान पहुंचाने वाले हैं, चाहे वह नोटबंदी, जीएसटी हो या लॉकडाउन. जब देश में 400 मरीज कोरोना के थे जब सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया, लेकिन जब हजारों मरीज हुए तब अनलॉक कर दिया."
शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि "कृषि कानून नहीं बनना चाहिए था. इससे बेरोजगारी भी फेलेगी और केवल उद्योगपतियों को इस कानून से लाभ पहुंचेगा. यह कानून कॉर्पोरेट घरानों के लिए है, जिस तरह से देश में ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी उसी तरह से यह सरकार आई है. सरकार धीरे-धीरे सबकुछ बेच रही है. हमारा पूरा समर्थन किसानों के साथ है. लाल किले पर झंडा फहराया वाली घटना बताती है कि मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हुई है. किसान 2 महीने से ज्यादा कड़ाके की सर्दी में कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को यह बिल वापस ले लेना चाहिए."