उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - Shiv Shankar Verma State Spokesperson Shiv Sena

यूपी के मथुरा में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग शिवसेना ने की है.

ETV BHARAT
शिव शंकर वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता.

By

Published : Dec 22, 2019, 9:02 AM IST

मथुरा: प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर जिले के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. ईटीवी भारत से बातचीत में शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता शिव शंकर वर्मा ने कहा कि यूपी में रेप, हत्याएं जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसके बावजूद सरकार उन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इसी को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है.

प्रदेश प्रवक्ता शिव शंकर वर्मा ने DM को सौंपा ज्ञापन.
  • जिले के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.
  • ज्ञापन में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग शिवसेना ने की है.

शिवसेना के राज्य उपप्रमुख एवं प्रदेश प्रवक्ता शिव शंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश और देश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. लगातार हत्याएं और रेप जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार है कि उन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार है कि अपराधियों के आगे नतमस्तक दिखाई दे रही है.

पढ़ें:पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से की शांति की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details