उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमारी पार्टी को मिलता है मौका तो सबके हित में होगा कामः शेर सिंह राणा - मथुरा का समाचार

राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा मंगलवार की रात अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. यहां बुधवार को उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी को एक मौका देती है तो हमारी पार्टी सब के हित में काम करेगी.

'पार्टी को मौका मिला तो सबके हित में होगा काम'
'पार्टी को मौका मिला तो सबके हित में होगा काम'

By

Published : Jul 1, 2021, 12:15 PM IST

मथुराःआगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए और अपना कुनबा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा मंगलवार की रात्रि को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने बुधवार की रात कहा कि अगर जनता राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी को एक मौका देती है, तो हमारी पार्टी सबके हित में काम करेगी. दलित बिछड़े का जो हक है उनको सही प्रकार से दिया जाएगा.

दोबारा नहीं आएगी बीजेपीः शेर सिंह राणा

शेर सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश के इस समय के जो हालात हैं और जिस तरह से कोरोना, लॉक डाउन के बाद प्रदेश की स्थिति बनी हुई है उससे लोग नाराज हैं. जिससे प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी की सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. क्यों कि लोगों की जो समस्याएं हैं वो प्रदेश की सरकार दूर नहीं कर पाई और लोगों में बीजेपी की छवि सही नहीं बनी है.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल चुनाव में व्यस्त थे और यहां जनता की मौत हो रही थी. अब लोगों को ये आभास हुआ है कि कोई ऐसा राजनीतिक दल समाने आए जिसका आपराधिक इतिहास न हो. ऐसे में लोग नए राजनीतिक दल की ओर देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- नौजवानों को रोजगार देने के मामले में कांग्रेस के रास्ते पर भाजपा: मायावती

हमें इस बात को लेकर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमारी नई पार्टी नया मिशन है. इसी बात को लेकर हम लोगों के बीच में जा रहे हैं. हमने उत्तर प्रदेश को 5 हिस्सों में बांटा है और पांच हिस्सों में 403 विधानसभाओं पर अपना जो संगठन का ढांचा है उसको भी बनाने में लगे हुए हैं. वृंदावन आए शेर सिंह राणा ने बुधवार सुबह सुप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए.

कौन है शेर सिंह राणा

आपको बता दें कि शेर सिंह राणा ने सांसद फूलन देवी की हत्या की थी. इस हत्या की वजह से राणा ने तिहाड़ में सजा भी काटी. शेर सिंह राणा ने अपनी जान जोखिम में डालकर अफगानिस्तान के गजनी से हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की रखी अस्थियां 2005 में भारत लेकर आए थे. गाजियाबाद के पिलखुआ में पृथ्वीराज चौहान का मंदिर बनवाया, जहां पर उनकी अस्थियां आज भी रखी हुईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details