मथुराःआगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए और अपना कुनबा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा मंगलवार की रात्रि को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने बुधवार की रात कहा कि अगर जनता राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी को एक मौका देती है, तो हमारी पार्टी सबके हित में काम करेगी. दलित बिछड़े का जो हक है उनको सही प्रकार से दिया जाएगा.
दोबारा नहीं आएगी बीजेपीः शेर सिंह राणा
शेर सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश के इस समय के जो हालात हैं और जिस तरह से कोरोना, लॉक डाउन के बाद प्रदेश की स्थिति बनी हुई है उससे लोग नाराज हैं. जिससे प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी की सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. क्यों कि लोगों की जो समस्याएं हैं वो प्रदेश की सरकार दूर नहीं कर पाई और लोगों में बीजेपी की छवि सही नहीं बनी है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल चुनाव में व्यस्त थे और यहां जनता की मौत हो रही थी. अब लोगों को ये आभास हुआ है कि कोई ऐसा राजनीतिक दल समाने आए जिसका आपराधिक इतिहास न हो. ऐसे में लोग नए राजनीतिक दल की ओर देख रहे हैं.