मथुराःजिले में मंगलवार को हुए शीला हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दो लोग कोई गैर नहीं बल्कि खुद शीला की सहेली प्रेमलता और उसका पति चंद्रपाल हैं. पुलिस के अनुसार प्रेमलता औऱ चंद्रपाल साजिश के तहत शीला को घटना स्थल पर लेकर गए थे, जहां पर आरोपी किशन ने शीला की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रेमलता ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
प्रेम संबंधों में हुई थी हत्या
जिले के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एचएल इंटर कॉलेज के नजदीक नगला खेमा रोड पर मंगलवार को 30 वर्षीय महिला शीला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शीला की खास सहेली प्रेमलता और उसका पति चंद्रपाल ही शीला को इस जगह लाए थे. आरोप है कि शीला के प्रेमी किशन ने ही गोली मारी थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी सहेली और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.
400 रुपए का लालच
पुलिस पूछताछ में प्रेमलता ने बताया कि मृतक शीला के प्रेमी किशन ने उसे 400 रुपए का लालच दिया गया था. कहा, था कि उसे शीला को किशन द्वारा बताई हुई जगह पर लेकर पहुंचना है. इसके बाद प्रेमलता अपने पति चंद्रपाल के साथ मिलकर शीला को आरोपी किशन की बताई हुई जगह नगला खेमा रोड पर ले गई. यहां कहासुनी के दौरान आरोपी किशन ने शीला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
शीला से किशन की दूरियां
आरोपी सहेली ने बताया कि शीला के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है. उसके प्रेम संबंध किशन से थे. हालांकि शीला अब किशन से भी दूर होने लगी थी, जिससे किशन काफी परेशान था. इस पर किशन ने प्रेमलता से कहा कि अगर वह उसकी बताई हुई जगह पर शीला को लेकर पहुंचेगी तो किशन उसे 400 रुपए देगा. इसी लालच में प्रेमलता अपने पति चंद्रपाल के साथ शीला को किशन की बताई हुई जगह पर लेकर पहुंच गई. यहां किशन ने शीला की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शीला और उसके पति चंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुख्य आरोपी किशन की तलाश में जुटी है.
मुख्य आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि मंगलवार को थाना महावन क्षेत्र में एक युवती शीला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस प्रकरण में मृतका की एक सहेली प्रेमलता और उसका पति चंद्रपाल को गिरफ्तार किया गया है. घटना में एक अन्य वांछित अभियुक्त किशन पुत्र डालचंद को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा.