उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रीति की हत्या करने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार - Sharp shooter arrested

19 दिसंबर को थाना कोसीकला क्षेत्र अंतर्गत नंदगांव रोड पर एक महिला प्रीति पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद की हत्या उसके पति सुनील द्वारा ही करवाई गई थी. इस संदर्भ में आरोपी पति सुनील की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है. घटना में शामिल रहे शार्प शूटर रोबिन भाटी पुत्र वीरेंद्र निवासी गौतम बुध नगर को गिरफ्तार किया गया है.

मथुरा क्राइम न्यूज, Mathura crime news
महिला की हत्या करने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार

By

Published : Dec 27, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 11:53 AM IST

मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकिलावन शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपति पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हमला बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें महिला की मौत हो गई थी तो वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस को घटना की छानबीन में पता चला कि पति द्वारा ही अवैध संबंधों के चलते सुपारी देकर शार्प शूटरों से पत्नी की हत्या कराई गई थी. पुलिस ने पति सुनील को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और मुखबिर की सूचना पर एक शार्प शूटर रोबिन भाटी को घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल और कार सहित गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि विगत 19 दिसंबर को थाना कोसीकला क्षेत्र अंतर्गत नंदगांव रोड पर एक महिला प्रीति पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद की हत्या उसके पति सुनील द्वारा ही करवाई गई थी. इस संदर्भ में आरोपी पति सुनील की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है. घटना में शामिल रहे शार्प शूटर रोबिन भाटी पुत्र वीरेंद्र निवासी गौतम बुध नगर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई बुलेट मोटरसाइकिल और स्विफ्ट कार को बरामद किया गया है. इसके अन्य दो साथियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उनको गिरफ्तार करके कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

दरअसल 19 दिसंबर को कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरीदाबाद के रहने वाले कोकिलावन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें घायल कर दिया था. जिसमें पत्नी की मौत हो गई थी, तो वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस छानबीन में सामने आया कि पति सुनील ने अपने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की सुपारी देकर शार्प शूटरों से हत्या कराई थी. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया था और अब इस वारदात में शामिल शार्प शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details