मथुरा: ब्रज में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी पर वृंदावन के सुप्रसिद्ध शाहजी मंदिर का बसंती कमरा खोल दिया गया. अद्भुद बसंती कमरे में विषेश श्रृंगार के साथ विराजमान ठाकुर शाह बिहारी जी ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. दूर-दराज से आए श्रद्धालु बसंती कमरे में ठाकुर शाह बिहारी जी के दर्शन कर आनंदित हो उठे.
वृंदावन के शाहजी मंदिर का बसंती कमरा खुला. बता दें कि वृंदावन स्थित शाहजी मंदिर को टेढ़े-मेढ़े खंबे का मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. शाहजी मंदिर का बसंती कमरा श्रद्धालुओं के लिए साल में एक बार खोला जाता है. बसंत पंचमी के पर्व पर बसंती कमरे में ठाकुर जी के दर्शन मिलना बड़े ही सौभाग्य की बात है. बसंती कमरे की आभा ही निराली है.
मंगलवार को बसंती कमरा खुलने के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. बसंती कमरे की बिखरी आलौकिक छटा को देख कर दूरदराज से आए श्रद्धालु दर्शन करके मंत्रमुग्ध हो गए. यहां आईं महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि बसंत पंचमी के पर्व पर बसंती कमरे के दर्शन करके बहुत ही अच्छा लग रहा है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बसंत पंचमी के पर्व को लेकर ब्रज के मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ब्रज में बसंत पंचमी के दिन से ही होली का त्योहार शुरू हो जाता है. बसंत पंचमी के दिन वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, राधा-रमण मंदिर, राधा-रानी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर सहित सभी मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाया जाता है.