मथुरा:जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में सात साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. रविवार को वृंदावन के गोशाला में गाय बछड़ों को बांधने के लिए मां के साथ मासूम भी गया था. गाय की जंजीर में सात साल के बच्चे की गर्दन फंस गई और गाय ने बच्च को घसीट दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने देर रात वृंदावन के अस्पताल में शव के साथ प्रदर्शन किया. फिलहाल अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.
रविवार की सुबह वृंदावन के संजय बल्लभ गौतम गोशाला में गाय बांधने के लिए अपनी मां के साथ सात साल का मासूम बच्चा भोलू गया था. मां गाय को भूसा डाल रही थी, तभी भोलू गाय की जंजीर खोलकर दूसरे स्थान पर बांध रहा था. इसी बीच भोलू की गर्दन जंजीर में फंस गई और गाय बिछड़ गई. गाय के दौड़ने की वजह से सात साल के मासूम की मौत हो गई.