उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी समेत छह लोगों को किया लहूलुहान - दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर लोगों को किया घायल

मथुरा में दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर एक युवक ने अपनी पत्नी सहित छह लोगों को घायल कर दिया. घायल लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

मथुरा
मथुरा

By

Published : Sep 23, 2022, 6:40 PM IST

मथुरा:भले ही हम कितने भी आधुनिक युग में जी रहे हो, लेकिन अभी भी रूढ़ीवादी परंपराओं से अभी तक समाज को मुक्ति नहीं मिल पाई है. एक मामला जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरुआ गांव में देखने को मिला, यहां दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर एक पति ने अपनी पत्नी सहित उसके मायके के छह लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

दरअसल हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के शेरपुर गांव की रहने वाली खुशबू की शादी जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमरुआ गांव के रहने वाले बहादुर सिंह से हुई थी. खुशबू की बहन मुंद्रा की शादी बहादुर सिंह के भाई से हुई थी. शादी में बहादुर सिंह ने एक मोटरसाइकिल की मांग की थी, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते खुशबू के परिजन दहेज में बहादुर सिंह को मोटरसाइकिल नहीं दे सके. इसके बाद लगातार बहादुर ने अपनी पत्नी खुशबू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

घायल पीड़िता औऱ परिजन

यह भी पढ़ें:नकदी और बाइक न मिलने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

जब खुशबू की सहने की इंतहा हो गई, तो खुशबू ने अपने परिजनों को अपनी आपबीती बताई. इस पर कुछ दिन पूर्व ही खुशबू के परिजन उसकी ससुराल में पति और सास-ससुर को समझाने के लिए पहुंचे. इस पर गुस्साए पति ने खूशबू के मायके से आए छह लोगों के मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके साथ ही जब बहादुर का भाई बीच-बचाव करने के लिए आया तो उसने अपने भाई के साथ भी जमकर मारपीट की.

वही, जब पीड़ित थाने में इसकी शिकायत करने पहुंचे तो वहां कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला. थक हार कर पीड़ित परिवार शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.


यह भी पढ़ें:दहेज में कार और 5 लाख रुपये न मिलने पर तीन तलाक देकर बच्चों सहित पत्नी को निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details