उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जंक्शन पर मां के साथ सो रहे बच्चे को उठा ले गया चोर, CCTV में वारदात कैद - GRP SHO Sunil Kumar

मथुरा जंक्शन से 7 माह का बच्चा चोरी हो गया. चोरी की ये वारदात जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बच्चा चोरी की वारदात

By

Published : Aug 25, 2022, 8:39 PM IST

मथुरा:जनपद के मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) से बुधवार तड़के सुबह बच्चा चोरी हो गया. चोरी की ये वारदात जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है. पीड़ित द्वारा जीआरपी थाने में बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बच्चा चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

जानकारी के मुताबिक फरह थाना क्षेत्र परखम गांव की रहने वाली राधा अपने पति और 7 माह के बच्चे के साथ कासगंज पैसेंजर ट्रेन (Kasganj Passenger Train) से बुधवार की सुबह तड़के मथुरा पहुंचे. अंधेरा होने के कारण वह मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर ही सो गए थे. 7 महीने का बच्चा संजय मां की गोद में सो रहा था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि इसी दौरान जंक्शन पर एक व्यक्ति सो रहे लोगों के पास पहुंचता है. इसके बाद वह इधर-उधर घूमता है. इसी दौरान मौका देखकर व्यक्ति मां के बगल में सो रहे 7 महीने बच्चे जल्दी से गोद में उठाकर भाग जाता है.

यह भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हनों से सावधान, मथुरा और लखनऊ के बाद कहीं आप न हो जाएं शिकार

वहीं, मासूम के चोरी होने की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. परिजनों द्वारा बच्चे की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद उन्होंने जीआरपी थाने में बच्चा के चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया. जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर महिला राधा देवी अपने बच्चे और पति के साथ बुधवार को कासगंज से मथुरा आई थी. रात होने के कारण तीनों वहीं सो गए. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने 7 महीने के संजय को उठा ले गाया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details