मथुरा:जनपद के मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) से बुधवार तड़के सुबह बच्चा चोरी हो गया. चोरी की ये वारदात जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. काफी खोजबीन के बाद बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका है. पीड़ित द्वारा जीआरपी थाने में बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक फरह थाना क्षेत्र परखम गांव की रहने वाली राधा अपने पति और 7 माह के बच्चे के साथ कासगंज पैसेंजर ट्रेन (Kasganj Passenger Train) से बुधवार की सुबह तड़के मथुरा पहुंचे. अंधेरा होने के कारण वह मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर ही सो गए थे. 7 महीने का बच्चा संजय मां की गोद में सो रहा था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि इसी दौरान जंक्शन पर एक व्यक्ति सो रहे लोगों के पास पहुंचता है. इसके बाद वह इधर-उधर घूमता है. इसी दौरान मौका देखकर व्यक्ति मां के बगल में सो रहे 7 महीने बच्चे जल्दी से गोद में उठाकर भाग जाता है.