मथुराः जनपद के छाता कोतवाली के सामने बने होटल ब्रजभूमि (Brajbhoomi Hotel) में पुलिस द्वारा मंगलवार की देर रात कार्रवाई की गई. यहां पर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन युवतियों ओर होटल संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी में कुछ युवक भाग जाने में भी सफल रहे. पुलिस ने पकड़े गए होटल संचालक के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक आगरा दिल्ली राजमार्ग के किनारे बने ब्रजभूमि होटल में छापेमारी (Raid in Brajbhoomi Hotel) की गई. होटल से देह व्यापार के आरोप में विक्रम, भगत सिंह, बालों , लक्ष्मण सैनी के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. ये महिलाएं झारखंड और मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस देह व्यापार में करीब 35 हजार रुपये की नकदी समेत देह व्यापार में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों को भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.