मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र में मथुरा से जालंधर जा रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से बॉल लगाकर लाखों रुपये का तेल चोरी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 7 तेल माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक हजार लीटर ऑयल, तेल निकालने के उपकरण, चार पहिया वाहन और दो लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों ने 17 मई को पाइप लाइन से लाखों रुपये का तेल चोरी किया था. इनके चार फरार साथियों की तलाश जारी है.
17 मई को पाइप लाइन से हुई थी तेल चोरी
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रिफाइनरी की पाइप लाइन द्वारा मथुरा से जालंधर तक सप्लाई की जाती है. 17 मई को छाता थाना क्षेत्र के रनवारी गांव में पाइप लाइन में बॉल लगाकर तेल माफियाओं ने लाखों लीटर तेल चोरी कर लिया था. पाइप लाइन में प्रेशर कम होने के कारण रिफाइनरी के अधिकारियों को तेल चोरी होने की सूचना मिली. रिफाइनरी के अधिकारी और पुलिस ने तेल चोरी करने वाली पाइपलाइन को चिन्हित करके तेल माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी.
सात गिरफ्तार, चार की तलाश जारी