उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 16, 2019, 7:45 AM IST

ETV Bharat / state

मथुरा: तीन दिन पहले एआरटीओ कार्यालय पर गिरी थी बिजली, कामकाज अब भी ठप

एआरटीओ दफ्तर इन दिनों कुदरत के कहर का सामना कर रहा है. तीन दिन पहले आंधी और बारिश के दौरान कार्यालय के टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी. दफ्तर के कामकाज पर अब तक इसका असर दिख रहा है.

मथुरा एआरटीओ कार्यालय में कामकाज ठप्प.

मथुरा: एआरटीओ कार्यालय पर सर्वर के लिए लगा टावर ध्वस्त हो गया है. तीन दिन पहले इस टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी. इसके चलते एआरटीओ कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है.

मथुरा एआरटीओ कार्यालय में कामकाज ठप्प.

क्या है पूरा मामला:

  • सर्वर के लिए एआरटीओ में लगाया गया था टावर.
  • तीन दिन पहले हुई बूंदाबांदी के दौरान इस टावर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी.
  • बिजली गिरने से टावर पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
  • पिछले तीन दिन से दफ्तर का कामकाज पूरी तरह ठप्प हो गया.
  • लाइसेंस के लिए आने वाले आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आकाशीय बिजली गिरने के कारण नेट का सर्वर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. 3 दिन से कार्यालय में कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है. फिलहाल इंजीनियर टावर को ठीक करने में जुटे हैं. 2 दिन के अंदर फिर से सारे काम सुचारू कर दिए जाएंगे.

- बबीता वर्मा, एआरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details